बंद है विश्वविद्यालय, पर हो रही पढ़ाई

बंद है विश्वविद्यालय, पर हो रही पढ़ाई


कोरोना के खतरे से बचाव के मद्देनजर बंद गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों शिक्षकों ने व्हाट्स-एप क्लास देना शुरू कर दिया है। इसमें शिक्षक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन(पीपीटी) व वीडियो के जरिए पढ़ा रहे हैं।


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य बंद चल रहा है। विश्वविद्यालय को दो अप्रैल तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में परास्नातक की पढ़ाई सेमेस्टर से होती है। हर छह महीने बाद परीक्षा होती है। ऐसे में परास्नातक छात्रों के भविष्य को देखते हुए भौतिक विज्ञान, गणित व जीव विज्ञान विभाग के कुछ शिक्षकों ने व्हाट्सएप क्लास शुरू की है।


प्रथम वर्ष के छात्रों को दे रहे व्हाट्स-एप क्लास


प्रयोग के तौर पर इसे एमएससी-प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ शुरू किया गया है। इनका दूसरा सेमेस्टर चल रहा है। इस क्लास में बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। उन्हें व्हाट्सएप पर पीपीटी और वीडियो के जरिए टॉपिक पढ़ाए जा रहे हैं। एक टॉपिक पूरा होने के बाद छात्रों से सवाल-जवाब के सत्र भी हो रहे हैं। छात्रों के सवालों के जवाब शिक्षक ही दे रहे हैं।


छात्रों के भविष्य को देखते की पहल


विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो. निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय बंद है। ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह पहल की गई है। इसमें छात्रों को विषय-वार व्हाट्सएप समूह बनाकर जोड़ा गया है। इस समूह में शिक्षक भी हैं। छात्रों को अलग-अलग टॉपिक पर सबसे पहले शिक्षक जानकारी दे रहे हैं। यह जानकारी पीपीटी और वीडियो के जरिए विद्यार्थियों को दी जा रही है। इसके बाद एक सत्र सवाल-जवाब का चल रहा है।


वेबसाइट पर होगी पाठ्य-सामग्री, घर से पढ़ेंगे छात्र


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय के छात्र घर पर ही पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए विशेष ई-कंटेंट तैयार करने का निर्णय लिया गया है। यह सामग्री विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी ताकि परिसर ही नहीं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सके।


कोरोना संकट के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय बंद चल रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अध्ययन सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने अहम पहल की है। कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने ई-कंटेट तैयार करने का निर्देश जारी किया है। यह जानकारी ई-पाठशाला तथा नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आईसीटी के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही थीं लेकिन कोरोना संकट के चलते पिछले सप्ताह से कक्षाएं स्थगित हैं, और यह स्थगन अवधि अगले कुछ सप्ताह तक चल सकती है। हालांकि विद्यार्थी इस अवधि में अपनी पुस्तकों और अन्य सामग्रियों की सुविधा ले रहे हैं लेकिन कक्षाओं में अध्यापकों द्वारा दिए जाने वाले व्याख्यान या विशेष अध्ययन सामग्री उन तक नहीं पहुंच पा रही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के भौतिकी तथा गणित विभाग सहित कुछ विभागों के अध्यापकों द्वारा व्हाट्सएप पर विद्यार्थियों की सहायता के लिए इस प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। अभी इसकी सुविधा केवल उस व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल विद्यार्थियों को ही मिल पा रही है। आवश्यकता इस बात की है कि इस दायरे को और बड़ा किया जाए ताकि परिसर से बाहर के विद्यार्थी भी इस विशेषज्ञ सामग्री का उपयोग कर सकें।


प्रो. सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में सभी शिक्षकों को उनके ईमेल पर विस्तृत गाइडलाइंस भेजी जा रही हैं। शिक्षक मुख्य रूप से द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के पाठ्यक्रम पर केंद्रित अपने द्वारा तैयार ऑडियो लेक्चर, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, पीडीएफ कंटेंट तथा वीडियो लेक्चर दिए गए ई-मेल पर प्रेषित करेंगे जिससे आवश्यक टैग के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।


पीएम ने अभी 21 दिन के राष्ट्रीय लॉकडाउन की घोषणा की है। हम अपने विद्यार्थियों के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने योग्य शिक्षकों से प्रभावशाली ई-कंटेंट तैयार कराकर वेबसाइट पर उपलब्ध कराएंगे।