दु:खद अंत: पत्नी बच्चों संग गई थी मायके, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

दु:खद अंत: पत्नी बच्चों संग गई थी मायके, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान


बस्‍ती के भेलमापुर पांडेय के पुरवा गांव में एक व्यक्ति ने छत की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ब्रह्मा गौड़ ने अनुसार पूछताछ में पता चला कि युवक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी। 


भेलमापुर पाण्डेय का पुरवा गांव निवासी कृष्ण कुमार उर्फ झिनकान (30) के परिजनों के अनुसार कृष्ण कुमार मेहनत-मजदूरी करता था। करीब एक वर्ष से अपनी पत्नी सावित्री को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। करीब दो माह पूर्व महाशिवरात्रि के दिन अपने दोनों बच्चों प्रशांत (8)व पांच वर्षीय शशांक को साथ लेकर सावित्री अपने मायके चली गई थी। कृष्ण कुमार गुरुवार की शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे मे सोने चला गया। 


शुक्रवार की सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर परिजनों ने आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर अंदर झांक कर देखा तो कृष्ण कुमार का शव छत की कुंडी में रस्सी के सहारे लट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।