क्‍वारंटीन भारतीयों का हाल जानने गया अफसरों का दल, नेपाली प्रशासन ने कहा, 'चिंता न करें, हम रखेंगे ख्‍याल'

क्‍वारंटीन भारतीयों का हाल जानने गया अफसरों का दल, नेपाली प्रशासन ने कहा, 'चिंता न करें, हम रखेंगे ख्‍याल' 


















भारत-नेपाल सीमा सटे नेपाल के भैरहवां में बने क्वारंटीन में इस समय 156 भारतीय नागरिक रह रहे हैं। इन लोगों के लिए हुए रहने-खाने की व्यवस्था का शुक्रवार को भारतीय अधिकारियों ने जायजा लिया। सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने सभी भारतीय नागरिकों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।


गुरुवार की रात करीब नौ बजे एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह, सीओ राजू कुमार साव व सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी भैरहवां क्वारंटीन में रह रहे भारतीय नागरिकों से मिलने पहुंचे। उनका हालचाल पूछा। साथ ही सभी से स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। भैरहवा के विधायक संतोष पांडेय और सुधीर त्रिपाठी ने क्वारंटीन में रह रहे लोगों एवं उनके परिजनों को हर सम्भव मदद का वादा किया।


एसडीएम नौतनवा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भारतीय नागरिकों और नेपाल के अधिकारियों से मिलकर व्यवस्था की जानकारी ली गई। सीओ ने बताया भैरहवा में प्रशासन के अलावा सामाजिक संगठनों के लोग भारतीय नागरिकों का ख्याल रख रहे हैं।














  •  

  •  

  •  

  •